लिपोमा सर्जरी के बाद वरिष्ठ पत्रकार रामावत स्वस्थ

169638 October 2021
लिपोमा सर्जरी के बाद वरिष्ठ पत्रकार रामावत स्वस्थ

जोधपुर। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के जोधपुर संभागीय अध्यक्ष घनश्याम डी रामावत लिपोमा की माइनर सर्जरी के बाद एकदम स्वस्थ हैं। रामावत का करीब 10 दिन पूर्व जोधपुर के श्री शिवराम नत्थू जी टाक सेटेलाइट अस्पताल (मण्डोर) में ऑपरेशन हुआ। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम प्रतिनिधि के अनुसार सीनियर सर्जन डॉ. मंजू भंसाली एवं डॉ. मनीष मंडोरा द्वारा की गई सफल सर्जरी के बाद वरिष्ठ पत्रकार रामावत बिल्कुल ठीक हैं एवं इन दिनों अपने आवास पर ही आराम कर रहे हैं। ज्ञातव्य रहें, रीढ़ की हड्डी के निकट पीठ में स्थान बना चुके लिपोमा (वसा की गांठ) को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई।

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav