???????????????????????????????? ।। राष्ट्रीय वैष्णव सेना।। ।।जय श्री महाकाल।। ~~~~~~~~~~~~~~~~~ रविवार 23 जून 2019 जैन तीर्थ श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ उन्हेल राजस्थान में आयोजित संत समागम महाअधिवेशन में *राष्ट्रीय वैष्णव सेना* *राजस्थान (रजि.)* ने वरिष्ठ समाजसेवी मालपुरा के *राधेश्याम जी वैष्णव* को *टोंक जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय वैष्णव सेना उपाधि* से अलंकृत किया है । मालपुरा तहसील अध्यक्ष पद पर निशीकांत वैष्णव को मनोनीत किया गया । कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* राष्ट्रीय संत नमन जी वैष्णव ताल श्याम सुंदर जी वैष्णव ब्यावर ????अध्यक्ष ???? अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संस्थान *अध्यक्षता* श्री अशोक वैष्णव राधाकिशनपुरा ????♀अध्यक्ष????♀ राष्ट्रीय वैष्णव सेना वैष्णव बैरागी सेना समिति *विशेष अतिथि* श्री योगेंद्र जी महंत पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश सरकार महंत सावित्री बैरागी उज्जैन श्री मनोहरजी बैरागी (दादा) पूर्वाध्यक्ष : निर्यात निगम मध्यप्रदेश शासन डॉ सत्यनारायण जी झालावाड़ वरिष्ठ समाजसेवी । दुर्गा दास जी वैष्णव जोधपुर रामगोपाल जी वैष्णव अजमेर ताराचंद जी वैष्णव अजमेर महंत गोपाल दास जी वैष्णव टोडारायसिंह प्रचार मंत्री राष्ट्रीय वैष्णव सेना एवं राजस्थान मध्यप्रदेश के गणमान्य संत महंत पदाधिकारी साथ ही महिला संगठन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कोटा, अलवर, अजमेर जोधपुर, जयपुर, टोंक के राष्ट्रीय वैष्णव सेना के सदस्य उपस्थित रहे । ~~~~~~~~~~~~~~~~~ ???????????????????????????????? सभी राष्ट्रीय वैष्णव सेना सदस्यों एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । ???????????????? महावीर प्रसाद वैष्णव कुम्हारिया महासचिव राष्ट्रीय वैष्णव सेना वैष्णव बैरागी सेना समिति मोबाइल नंबर:-9929930141, 6377756832 ????????????????????????????????
Uploded : 09:55 AM 06 Jul 2019