*बस ख़ुद्दारी ही है मेरी दौलत,* *जो मेरी हस्ती में रहती है ...* *बाक़ी ज़िन्दगी तो फ़क़ीरी है,* *जो अपनी मस्ती में रहती है ...* ???????????????????????????????? कल दिनांक 2/4 /2019 को राष्ट्रीय वैष्णव सेना के पदाधिकारी अध्यक्ष महोदय श्रीमान अशोक कुमार वैष्णव राधा किशनपुरा उपाध्यक्ष सावन कुमार जी पिड़ावा और कोटा से नंदकिशोर जी वैष्णव राजारामजी वैष्णव कोटा जिले के करवाड गांव मे जो कि पीपल्दा तहसील में पड़ता है वह हमारे समाज बंधु श्री ललित जी वैष्णव जोकि उनका पूरा परिवार 1952 से ठाकुर जी की मंदिर की सेवा करते आ रहे हैं डोली भूमि जमीन पर कुछ गांव के दबंग व्यक्तियों ने अनाधिकृत कब्जा कर रहे थे राष्ट्रीय वैष्णव सेना के पदाधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली एवं समाज बंधुओं से मुलाकात करके सहायता हेतु अनुरोध किया राष्ट्रीय वैष्णव सेना ललित जी वैष्णव के साथ तन मन धन से सहयोग कर रही है ???????????????????????????????? प्रवक्ता महावीर प्रसाद वैष्णव अलवर राष्ट्रीय वैष्णव सेना ????????????????????????????????
Uploded : 07:57 PM 03 Apr 2019