जय श्री कृष्णा जय श्री महाकाल ???????? आदरणीय समाज बंधुओं और ग्रुप में विराजमान माताओं बहनों आप सभी को दंडवत प्रणाम ???????????? आप सभी समाज बंधुओं से कुछ कहना चाहता हूं तकरीबन सन 1729 में एक धर्म सभा का आयोजन रखा गया था जो कि वृंदावन में हुआ था और उसमें हमारे चारों संप्रदाय के जगतगुरु एम राष्ट्रीय संतों ने हिस्सा लिया था जोकि वैष्णव बैरागी समाज को एक मंच पर लाकर खड़ा किया था मगर आज हमारे समाज की विडंबना देखो हमारे समाज को तोड़कर मरोड़ कर अलग-अलग संगठन बनाकर वैष्णव बैरागी समाज को बिखेर दिया है जोकि आज हमारी वैष्णव बैरागी समाज को वापस संगठित करके एक मंच पर वापिस खड़ा किया जाए तो समाज बंधु मैं आपसे निवेदन करता हूं की एक वापिस धर्म सभा का आयोजन किया जाए जिसमें सभी जगतगुरु राष्ट्रीय संतो एवं हमारे वैष्णव विद्वानों इन सबको एक मंच पर लाकर हमारी वैष्णव बैरागी समाज को संघटित करना चाहिए आज हमारा समाज इस कगार पर पहुंच चुका है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है मैं नादान बालक ज्यादा तो कुछ नहीं जानता मगर आज इतना महसूस जरूर कर रहा हूं की एक धर्म सभा की वापिस वैष्णव बैरागी समाज को जरूरत है मैं आप सभी वैष्णो विद्वानों से सभी आदरणीय महानुभाव से प्रार्थना करता हूं कि अपने अपने विचार व्यक्त करें अगर कुछ ज्यादा लिख दिया हो तो आपका बच्चा समझ कर माफ कर देना अशोक वैष्णव???????? महावीर प्रसाद वैष्णव कुम्हारिया टोंक???????? महावीर वैष्णव अलवर???????? जिग्नेश वैष्णव डूंगरपुर???????? सावन बैरागी पिड़ावा झालावाड???????? वेद प्रकाश जी वृंदावन???????? मनोज जी मथुरा???????? ओम प्रकाश जी जैसलमेर???????? संतोष जी शाजापुर मध्य प्रदेश???????? महंत अवध बिहारी जी नरसिंहपुर मध्य प्रदेश???????? मांगीलाल जी जीरापुर???????? यशवंत बैरागी चोमेला???????? श्याम जी चोमेला झालावाड़???????? हेमंत वैष्णव बिलाड़ा जोधपुर???????? अर्जुन जी कांडर वासा???????? दुर्गेश जी कंाडर वासा???????? सुखदेव जी अहमदाबाद गुजरात???????? तरुण जी तराना उज्जैन???????? जय वैष्णव बैरागी समाज जय राष्ट्रीय वैष्णव सेना ????????????
Uploded : 03:43 PM 30 Sep 2018