मथुरा वृंदावन युवा वैष्णव ब्राह्मण समाज के लोगों ने आज गरुड़ गोविंद गार्डन मां धाम के सामने छटीकरा रोड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया कार्यक्रम पूर्व युवा वैष्णव ब्राह्मण(च.स.) समाज मथुरा वृंदावन के पदाधिकारियों ने 101 पौधे लगाने का प्रण लिया जिसमें वेद प्रकाश वैष्णव मनोज वैष्णव देवेंद्र शर्मा डॉ राकेश शर्मा विनोद वैष्णव ओमप्रकाश वैष्णव ने प्रण लिया और आज गरुड़ गोविंद गार्डन पर सभी युवा वैष्णव ब्राह्मण समाज व अन्य लोगों के सहयोग से 101 पौधे लगाकर समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया और आगे भी वृक्षारोपण करने की बात कही और अपने प्रण को पूरा किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए वेद प्रकाश वैष्णव मनोज वैष्णव डॉक्टर राकेश शर्मा देवेंद्र शर्मा विनोद वैष्णव ओमप्रकाश वैष्णव दीपक वैष्णव सुभाष वैष्णव माधव वैष्णव अमित शर्मा मुनेश कुमार शर्मा पंकज शर्मा गौरव भाजपा युवा नेता विपिन शर्मा वीरेंद्र सोनू विष्णु सिद्धार्थ विनोद अमित अमन आदि लोग उपस्थित हुए
Uploded : 02:26 PM 19 Sep 2018