ब्रज किशोर वैष्णव बने छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा युवा प्रकोष्ठ जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष

21428 September 2020
ब्रज किशोर वैष्णव बने छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा युवा प्रकोष्ठ जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रतूल वैष्णव ने महंत रामसुन्दरदास जी, श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव(प्रदेश अध्यक्ष) व श्री राकेशदास वैष्णव(प्रदेश महासचिव) की अनुसंशा पर तरौद निवासी ब्रजकिशोर वैष्णव को युवा प्रकोष्ठ से जिला जांजगीर चाम्पा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है जिस पर वैष्णव समाज के युवाओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav