???????????????????????????????????????? ????????बीकानेर मैं खेलों का रोमांच ???????? ????????अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ, मुम्बई ???????? ???????? रामावत समाज बीकानेर ???????? ???????? नवयुवक मंडल बीकानेर???????? द्वारा RPL 2017 का अभूतपूर्व आयोजन इस आयोजन में कबड्डी व क्रिकेट खेलों का उच्च स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें वैष्णव समाज की लगभग 40 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी का फाइनल 22/12की रात 11बजे हुआ जिसमें नापासर की टीम विजेता रही जबकि क्रिकेट का फाइनल का आगाज 26दिसम्बर को होना है। इस ऐतिहासिक अवसर पर 22 दिसम्बर को कब्बड्डी के फाइनल समारोह में ???? सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ???? श्री सतीश जी वैष्णव औरंगाबाद ????राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष ???? श्री गजेन्द्र जी अग्रावत मुंबई ????????राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ???????? श्री दीनदयाल जी वैष्णव अहमदाबाद श्री अनिल भाई देवमुरारी(अहमदाबाद), श्री महेश जी वैष्णव जयपुर ????हरियाणा सेवा संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री सतपाल जी स्वामी ???? ????हरियाणा युवा सेवा संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री मनोज जी लाकड़ा???? ????सूरत सेवा संघ से गजेन्द्र जी (गज्जू) रामावत ???? ???? राजस्थान सेवासंघ प्रदेशाध्यक्ष श्री डी सी वी किरण(रूपनगढ)व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रेमलता वैष्णव,???? ????सेवासंघ की राष्ट्रीय महिला प्रवक्ता श्रीमती सुनीता महावीर नीमावत(जयपुर),???? ????युवा सेवासंघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेश जी वैष्णव(जयपुर), ???? ????नागौर जिले से सेवासंघ पदाधिकारी गण???? श्री लक्ष्मी नारायण जी चैनार, श्री राजेंद्र जी वैष्णव सांजू, श्री दीनदयाल जी वैष्णव, श्री रामावतार जी मेड़ता, श्री भीकम जी वैष्णव, श्री लीलम जी वैष्णव, श्री गोपाल जी थांवला,श्री ललित जी खींवसर, श्री मुकेश जी वैष्णव मूडॅवा, श्री भीकम चन्द जी वैष्णव, श्री संजय जी रामावत,श्री महावीर जी नीमावत सहित अनेक दिग्गज जनों ने शिरकत की। ????श्री भरत जी वैष्णव जालौर ???? ????श्री सतीश जी वैष्णव बांसवाडा जिला युवाध्यक्ष सेवा संघ ???? बीकानेर में आयोजक गणों ने आगन्तुक अतिथियों का भावभीना हार्दिक स्वागत किया। सभी अतिथियों ने मुक्त कण्ठ से राजस्थान युवा सेवासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री भगवान जी रामावत(उर्फ पप्पू जी)युवा जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र जी साध ,रामावत समाज संरक्षक श्री बृजमोहन जी रामावत,माई एफ एम तड़का से डी के,श्रीमती शान्ति जी वैष्णव,कबड्डी रैफरी श्री ईश्वर दास जी वैष्णव सहित समस्त बीकानेर टीम का अद्भुत व सुव्यवस्थित आयोजन के लिये व अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए समस्त सेवा संघ दिल की गहराइयों से बहुत बहुत आभार,धन्यवाद,इस्तकबाल,स्लूट करतीं हैं। आपका गोपाल लाल वैष्णव प्रदेश युवा महासचिव अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान ????????????????????????????????????????
Uploded : 09:06 AM 25 Dec 2017