All News

  • फ्लाइंग ऑफीसर - फाइटर पायलट यतिन वैष्णव का अभिनंदन किया।

    बांसवाड़ा- अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ जिला शाखा बांसवाड़ा व सर्व समाज की ओर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफीसर फाइटर पायलट बन कर प्रथम बार बांसवाड़ा आगमन पर यतीन वैष्णव का स्वागत किया गया । समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र दास वैष्णव मुख्य अतिथि यतिन वैष्णव विशिष्ट अतिथि मोहन दास वैष्णव, डा.प्रमोद वैष्णव , वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप गृहस्थी, युवा सेवा संघ के महासचिव राजेंद्र वैष्णव अतिथि रहे वन्देमातरम गीत पार्षद सोनिया वैष्णव ने गाया अभिनंदन समारोह में यतिन वैष्णव का फूल माला साफा व प्रतीक चिन्ह मां त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिमा भेंट की गई, सभागार उपस्थित महानुभाव ने यतिन वैष्णव का फूल माला के द्वारा स्वागत किया स्वागत समारोह में वैष्णव समाज के अमर दास ढंढूका, अंबादास बालावाड़ा गोवर्धन दास वैष्णव, राजेन्द्र अधिकारी,महेश गृहस्थी, नानूराम वैष्णव, मनोज वैष्णव ,गंगा दास अधिकारी, अशोक अधिकारी, डॉ अजय प्रकाश वैष्णव, आशीष अधिकारी , महेंद्र वैष्णव, सतीश भण्डारी , दिनेश भण्डारी ,धर्मेंद्र वैष्णव, अरविंद वैष्णव, जितेन्द्र वैष्णव ,राजेश अधिकारी,प्रीतेश अधिकारी, हितेश वैष्णव , संजय अधिकारी , विजेन्द्र वैष्णव , जतिन वैष्णव विजय वैष्णव, मनोज वैष्णव, उमेश अधिकारी, उमेश वैष्णव ,ललित वैष्णव, मनीष कुबावत, कल्पेश वैष्णव , भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल भंडारी, पार्षद सोनिया वैष्णव , सृजन महिला मण्डल की सचिव कृष्णा गृहस्थी, अंजना कूबावत , सरस्वती वैष्णव , हेमलता वैष्णव ने यतिन कि माता उषा वैष्णव , दादी शांता वैष्णव वैष्णव चाची जयश्री वैष्णव का शॉल , उपर्णा व पुष्पमाला से अभिनन्दन किया । आयोजन में सर्व समाज के पार्षद सज्जन सिंह राठौड़ रमेश चंद्र तोमर, मनोहर जोशी , डॉक्टर सुनील माथुर , मोकम सिंह, महेंद्र कुमार शुक्ला आंजना , अशोक चंद्र मेहता अरथुना , योगेश शर्मा, महेश चंद्र पंचाल माही, धर्मेंद्र प्रधानाचार्य आसन , यशवंत जोशी ,आदि ने स्वागत किया संचालन नंदकिशोर वैष्णव ने किया आभार कुलदीप गृहस्थी ने माना *समारोह में यतिन वैष्णव ने बताया कि उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ी और कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा, पर लक्ष्य मेरा पायलट बनना था तो मैंने अपनी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है इसमें मेरे माता-पिता और दादा-दादी का पूरा सहयोग रहा कार्यक्रम में यतिन के माता-पिता दादा दादा भावुक होते हुए दिखे ।

    Uploded : 11:31 PM 10 Aug 2021

Trending News

  • वैष्णव समाज की कुलदेवी

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • श्री बलानंदाचार्य जयंती समारोह 10 जुला

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • नवल निमावत ने किया 8 लाख रूपए का किराया

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • 51 हजार रूपये की दी सहायता राशि....

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • हमारे देवदूत......

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Jaipur Vaishnav Samaj Cricket T20-2022

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • डीग्गी मालपुरा (टोंक)

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • जयपुर : समाज भवन , मानसरोवर में फाग उत्स

    Uploded : Jaipur

    Read More