राहुल बैरागी खिलेडी । समिप ग्राम फुलेडी मे वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा आयोजीत सातदिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पुणाहुती पर पधारे विहिप के केद्रीय मार्गदर्शक अखड हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आव्हान अखाडा उज्जैन के महामंडलेश्वर आचार्य श्री शेखरजी महाराज का फुलेडी पहुचने पर वैष्णव बैरागी समाज एव ग्रामीणो ने दिप माला एव फुल बरसा कर गुरुदेव का स्वागत किया एव आयोजन कर्ता मदनदासबैरागी के द्वारा गुरुदेव के चरण पुजन कीया एव वैष्णव बैरागी समाज तह बदनावर समिती अध्यक्ष बलराम बैरागी एव समिती सदस्यो के द्वारा गुरुदेव का साल श्रीफल देकर स्वागत कर सम्मान किया वही राजपुत करणी सेना के अध्यक्ष कमलपटेल एव सदस्यो व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर मुकाती प्रेमनारायण पाटीदार एव कांग्रेस के नेता जगदीस जी रघुवंशी मनीष बोकडीया आदी ग्रामीणो ने गुरुदेव का पुजन कर स्वागत किया गया गुरुदेव ने कुछ देर कथा पाडाल मे प्रवचन दिये गुरुदेव ने कहा की संसार मे हम लोग बडे भाग्यशाली है की हमे मनुष्य जिवन मिला है कहा गया है की संसार मे सब से दुर्लभ क्या है तो आदी शंकार्याचार्यजी ने दो हजार साल पहले कहा था की संसार मे सबसे दुर्लभ हेतो मनुष्य का जन्म लेना जहा संत । वही सातदिवसीय कथा के समापन पर कथा वाचन कर रहै पं राजेश नागर ने अंतीम दिन महा कथा कर हवन पुजन कर कथा की पुर्णाहुती की एव महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण कीया वही कथा के समापन पर भागवत पुराण व कथा वाचक को पालकी मे बैठाकर बेड बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई भागवत कथा की शोभायात्रा मे बडी सख्या मे ग्रामीण जन शामिल हुए एव युवा युवतीया मंगलगीत गाती एव नाच ते हुए चल रहै थे व ही दो युवा धर्म ध्वजा लेकर चले वही फुलेडी वैष्णव बैरागी समाज समिती बदनावर द्वारा बैठक का भी आयोजन किया गया राहुल बैरागी मिडीया प्रभारी
Uploded : 10:21 PM 13 Jan 2018