???????? ????राजस्थान वैष्णव ब्राह्मण समाज को बधाई*???????????? ???? प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष पद के चुनाव दिनांक 24 फरवरी 2019 को सफल व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। ???? अध्यक्ष पद के बहु लोकप्रिय उम्मीदवार *श्रीमान मूलचन्द जी वैष्णव ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्रीमान नन्दकिशोर उर्फ अशोक स्वामी जी * को ऐतिहासिक 388 मतों से मात देकर विजय प्राप्त की। ???? इस ऐतिहासिक जीत में सम्पूर्ण सहयोग राजस्थान के समस्त वैष्णव ब्राह्मण समाज के समाज बन्धुओ के समर्थन व प्रान्तीय सदस्यों के *सत्य के प्रति मतदान* करने को जाता है। ???? क्योकि यह जीत किसी एक व्यक्ति व परम् आदरणीय मूलचन्द जी वैष्णव की नही है यह जीत प्रत्येक उस वैष्णव बन्धु की है जिसने अपना तन मन धन से रात दिन मेहनत करके सहयोग प्रदान किया। ????पुनः सभी वैष्णव बन्धुओ का आभार, धन्यवाद* सभी को मेरा सादर प्रणाम ???? ????????????????????????????????
Uploded : 08:34 PM 26 Feb 2019