ब्रह्म विहार निवासी ओपी वैष्णव की पुत्री नताशा ने बारहवीं तक की पढ़ाई सेंटपॉल स्कूल पाली से की। इसके बाद जयपुर से इंजीनियरिंग की। अब उसने चेन्नई में लेफ्निेंट की की ट्रेनिंग पूरी की है। नताशा ने पहले ही प्रयास में यह कामयाबी हासिल कर ली, वह भी महज दो पदों के सीमित स्थान में। दो पदों में मारी बाजी आर्मी में टेक्नीकल ब्रांच में पूरे देश में दो ही वैकेंसी थी। नताशा ने कड़ी मेहनत कर दो पदों ही अपने आपको सफल साबित किया। चयन के लिए नताशा को पांच दिन में 9 चरणों के इंटरव्यू से से गुजरना पड़ा। अब 15 दिन तक कोर्स होगा। उसके बाद पोस्टिंग दी जाएगी। बेटों से कम नहीं है बेटियां नताशा ने सेना में भर्ती होकर सिद्ध कर दिया कि बेटियां भी बेटों से कतई कम नहीं। नताशा की उपलब्धी पर पाली शहर के लोगों को गर्व महसूस हुआ है। *Online Vaishnav* ऐप मे 15,000+ समाज बंधु जुड़े हुए है | प्ले स्टोर से *डाउनलोड* करे | Link: goo.gl/yZpLBp *Note:* *Online Vaishnav* ऐप मे आप वैष्णव-वैरागी समाज के *वैवाहिक बायोडाटा* *निशुल्क* अपलोड कर सकते है और *निशुल्क* ही *बायोडाटा* देख भी सकते है | *धन्यवाद*
Uploded : 09:08 AM 18 Sep 2019