*डॉ. M P. वैरागी के द्वारा वैष्णव युवक युवती परिचय स्मारिका का विमोचन* ???????????????????????????????? भीलवाड़ा: 27 मई रविवार शहर के खुशाल कोचिंग सेन्टर पर *वैष्णव युग निर्माण* द्वारा प्रकाशित वैष्णव युवक युवती *परिचय स्मारिका* के विमोचन समारोह पर जोधपुर से पधारे मुख्य अथीती श्री दुर्गादास जी विरमत्यागी कें दीप प्रज्ज्वलन से शुभारम्भ हुआ! ???????????????????????????? *वैष्णव युग निर्माण* के श्री जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के लिए विशिष्ट अतिथि डॉ. MP. वैरागी साहब थे और अध्यक्षता श्री गजानंद जी वैष्णव सॉहब ने की! ???????????????????? कार्यक्रम की शुरुवात में स्मारिका के संपादक *नरेश वैष्णव* ने स्मारिका में 400 से अधिक बॉयोडाटा होने की जानकारी दी साथ ही वैष्णव युग निर्माण के उद्देश्य और टीम के बारे में समाज को जानकारी दी, ???????????? भीलवाड़ा शहर से पधारे हुए अतिथियों में सेवा संघ से कैलाश वैष्णव, वैष्णव स्वर के संपादक *श्री महेश जी "आनंद",स्वर* संवाददाता महावीर जी वैष्णव मांडलगढ, प्रह्लाद जी,मनोज जी,पुरुषोत्तम जी,कैलाश जी डूंगरपुर आदि समाज बंधुओं की उपस्थिति में स्मारिका का विमोचन हुआ! ???????????????????????????? कार्यक्रम का मंच संचालन *श्री गोपाल जी वैष्णव रायला* का बहुत ही प्रभावशाली रहा ! ???????????????????????? कार्यक्रम के अंत मे *वैष्णव युग निर्माण* टीम की और से *श्री राजेश वैष्णव* ने सभी अतिथियों के साथ टीम के श्री श्याम सुंदर जी ब्यावर, मोनुराज जी शाहपुरा, नारायण जी भीमड़ियास इत्यादि सभी वैष्णवो का आभार व्यक्त किया! *वैष्णव युवक युवती परिचय स्मारिका*???????????????? की अधीक जानकारी के लिए संपर्क करे 9784015051 निवेदक *वैष्णव युग निर्माण परिवार* http://Www.vaishnavyug.com
Uploded : 01:32 PM 30 May 2018