राहुल बैरागी खिलेडी बदनावर तह मिडीया प्रभारी जय हो ,समाज का शंखनाद धार जिले की पीथमपुर नगर पालिका के चुनाव होने जा रहे हैं। यहां भाजपा की ओर से युवा नेता *श्री संजय वैष्णव की पत्नी श्रीमती कविता वैष्णव* को प्रत्याशी बनाया गया है। यह पूरे वैष्णव बैरागी समाज के लिए गौरव की बात है। हमारे समाज बंधुओं से निवेदन है श्रीमती कविता जी की जीत केलिए ईश्वर से कामना करें की वो को प्राप्त करे,हम सभी की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। वे पीथमपुर नगर पालिका की अध्यक्ष बनें। शुभेच्छाकर्ता-वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति बदनावर????????????????????
Uploded : 05:16 PM 02 Jan 2018