*अखिल भारतीय वैष्णव ब्राहम्ण सेवा संघ* एवम् *प्रान्तीय वैष्णव ब्राहम्ण समाज* (राज) के संयुक्तँ तत्वाधान मे। आराध्य जगत-गुरु रामानन्दाचार्य जी की शोभा यात्रा मन्दिर श्री सीतारामजी छोटी चौपड से बग्गी, घोड़ो, बैन्डबाजों,महिलाओं ,विभिन्न अखाड़ों के साधु संत ,बच्चे, नौजवान ,बुजुर्ग, हनुमान व्यामशाला के पहलवानों के अनेकों कलाबाजियो के साथ जुलूस चांदपोल होते हुए श्री बालान्द जी का मठ बगरू वालो का रास्ता,जयपुर पहुंची । मठ के मुख्य द्वार पर विभिन्न अखाड़ों से पधारें मठाधीश अपने आराध्य प्रभु के दर्शनों के लिए पलक पाँवने बिछाये खड़े थे जिन्होंने अपने प्रभु की महा आरती करके अन्दर मन्दिर मे अपने आसन पर बिराजमान कर मुख्य आरती की गयी । आरती के बाद में श्री श्री 1008 श्री बालानन्दाचार्य महाराज ने श्री बजरंगदेवाचार्य, श्री जुगलकिशोराचार्य, श्री रामानन्दाचार्य त्रिवेणी धाम ,श्री जोगानन्दाचार्य एवं वैरवा समाज से, कोली समाज से, जाट समाज से, बजरंग दल से विक्रम सिंह जी जिनके अधीन 75 अखाड़े चलते हैं को शाॅल एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया। वैष्णव समाज से अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ मुंबई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश जी वैष्णव जयपुर को शाॅल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया । जयन्ती मनाने में सेवा संघ निम्न पदाधिकारियों ने शिरकत की श्री महेश जी वैष्णव *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* श्रीमती सुनीता महावीर नीमावत *राष्ट्रीय महिला प्रवक्ता* श्री राजेश जी वैष्णव *राष्ट्रीय युवा महासचिव * श्री गोपाल लाल वैष्णव *प्रदेश युवा महासचिव * श्री महावीर जी नीमावत *प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष* श्री बाबू लाल जी कश्यप *सचिव जयपुर जिला * श्री योगेश जी कौशिक* पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं भाजपा संयोजक जयपुर * श्री अशोक जी वैष्णव" जयपुर जिला अध्यक्ष" श्री अशोक कुमार स्वामी (प्रागपुरा)"जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष " श्री मुकेश जी वैष्णव सोडाला" जयपुर युवा जिला अध्यक्ष " श्री लोकेश वैष्णव "जयपुर जिला ग्रामीण युवा अध्यक्ष " श्री मोहन लाल जी वैष्णव (चरणगढ़) श्री शंकर लाल वैष्णव,श्री लोकेश जी लाम्बा,श्री चन्द्र शेखर जी वैष्णव एवं अन्य पधारें सभी बंधुओं का बहुत बहुत आभार धन्यवाद जो अपना कीमती समय निकाल पधारें।
Uploded : 10:07 AM 09 Jan 2018