????????????????????*श्री वैष्णव समाज भाटापारा के सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन** ???????????????????? *सबका_साथ_सबका_विकास के लक्ष्य को लेकर चल रहे भाटापारा के यशस्वी विधायक,खनिज विकास निगम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन श्री शिवरतन शर्मा जी के करकमलों से श्री वैष्णव समाज भाटापारा सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया।तत्पश्चात RSS भवन में अतिथियों का स्वागत व सम्मान समारोह रखा गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अन्नपूर्णा पन्नादास वैष्णव जी,मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी,प्रदेश महासचिव श्री राकेशदास वैष्णव जी,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बैरागी जी,जिलाध्यक्ष श्री संतोष वैष्णव जी,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री नरेन्द्र वैष्णव जी,पार्षद श्री सुनील यदु जी,श्री आनंद यादव जी रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर जिलाध्यक्ष श्री हरिदास वैष्णव जी,श्री मंगलदास वैष्णव जी,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय वैष्णव जी,श्री सेवादास वैष्णव जी,श्री देवेंद्र वैष्णव जी,श्री अनिल वैष्णव जी,श्री प्रकाशदास वैष्णव जी,श्री लालबन्धु वैष्णव जी व अन्य वैष्णवजन उपस्थित रहे*
Uploded : 01:12 PM 18 Sep 2018