छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चंगोराभाठा स्थित श्री वैष्णव भवन में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव(प्रदेश अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा) ने किया।उक्त बैठक में श्री हरि विष्णु जी की पूजा अर्चना के पश्चात,समाज मे सदस्यता अभियान जिला और मंडल स्तर पर मजबूत करने पर बल दिया गया।श्री राकेशदास वैष्णव(प्रदेश महासचिव) ने बताया कि छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के चुनाव में वही भाग लेंगे जो छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के सदस्य हैं।साथ ही राजनांदगांव के राजगामी संपदा में वैष्णव समाज के लोगो को अध्यक्ष बनाने हेतु समाज मे प्रस्ताव पास हुआ।समाज को राजनांदगांव में भूमि एवं रायपुर के मोतीबाग स्थित महंत राजा बलरामदास वैष्णव का प्रतिमा स्थापित करने का भी प्रस्ताव पास हुआ। समाज प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री को समय लेकर ज्ञापन सौपेंगे साथ ही राजनांदगांव के राजगामी संपदा की 15 साल के अनियमितताओं की जांच करने की मांग की है। उक्त बैठक में श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव(प्रदेश अध्यक्ष),श्री राकेशदास वैष्णव जी(प्रदेश महासचिव), श्री सुरेंद्र बैरागी जी( प्रदेश कोषाध्यक्ष),श्री जे.के.लल्ला जी,श्री राकेश वैष्णव जी रिसदा,श्री इन्द्रदास वैष्णव जी,श्री राजकुमार वैष्णव जी,श्री देवकुमार निर्वाणी जी,श्री हरिदास वैष्णव जी,श्री शिवकुमार वैष्णव जी,श्री विमल वैष्णव जी,श्री चंद्रशेखर वैष्णव जी,श्री बलरामदास वैष्णव जी,श्री संतोष वैष्णव जी,श्री नरेंद्र वैष्णव जी,श्री लालबन्धु वैष्णव जी,श्रीमती यशोदा वैष्णव जी,श्री गोविंद दास वैष्णव जी,श्री छत्तर बैरागी जी,श्री राकेश वैष्णव जी,श्री नंद किशोर वैष्णव जी,श्री नारायण वैष्णव जी,श्री विजय वैष्णव जी,श्री पन्नादास वैष्णव जी,श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव जी,श्री भगवानदास वैष्णव जी,श्रीमती मंजू वैष्णव जी,श्रीमती जानकी वैष्णव जी,श्रीमती निलिमा वैष्णव जी,श्री योगेश वैष्णव जी व अन्य वैष्णवजन उपस्थित रहे।
Uploded : 07:40 AM 26 Jul 2019