वैष्णव_समाज_मरका_मंडल, जिला-कबीर धाम के द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय श्री विष्णु महायग्य, श्रीमद्भगवत गीता एवं रामलीला का आयोजन ग्राम सेन्हाभाठा (पंडरिया), जिला, कबीरधाम में किया गया है । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आज वैष्णव जन एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा निशान पट सहित भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया । छत्तीसगढ़_श्री_वैष्णव_महासभा" की ओर से फलवितरण कर शोभायात्रा में सहयोग प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अन्नपूर्णा वैष्णव जी, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल कुमार वैष्णव, कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बैरागी जी ( सपत्नीक) , श्री वैभव वैष्णव जी, श्री विष्णु महेश वैष्णव जी, श्री राजेन्द्र वैष्णव जी, श्री राजकुमार वैष्णव जी, श्रीमती शकुंतला वैष्णव जी,श्रीमती मंजुला वैष्णव जी, श्री महंत संतोष वैष्णव जी, श्री मनमोहन दास वैष्णव जी, श्री गोविंद दास वैष्णव जी,श्री शिवकुमार वैष्णव जी,श्री जितेंद्र वैष्णव जी,श्री चंद्रदीप वैष्णव जी(सरपंच),सतीश वैष्णव जी,श्री अनिल वैष्णव जी, श्री पन्ना दास वैष्णव जी, श्री नंदकिशोर वैष्णव जी, श्री देवेश वैष्णव जी,श्री रूपेंद्र वैष्णव व श्री अमन वैष्णव सहित सैकड़ों की संख्या में वैष्णवजन एवं सर्व हिन्दू समाज उपस्थित थे ।
Uploded : 09:13 PM 20 Mar 2018