वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीर परायी जाणे रे। पर-दुख्खे उपकार करे तो ये मन अभिमान ना आणे रे।। श्री सुरेन्द्र बैरागी जी व आशा बैरागी जी के शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर श्रीमती सुशीला देवी के आशीर्वाद व कर कमलों से दिव्यांगों,बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों के लिए रेलवे स्टेशन रायपुर से गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए निशुल्क ऑटो रिक्शा का संचालन शुरू किया गया व चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को राहत दिलाने हेतु रायपुर में 3 स्थानों पर प्याऊ केंद्र खोला गया,इस अवसर पर श्रीमती सुशीला बैरागी श्री मति आशा बैरागी श्री वैभव वैष्णव,कुमारी डुलिका बैरागी, श्री नारायण वैष्णव श्री छोटू वैष्णव श्री रितेंद्र बैरागी श्री मितुल बैरागी मन्दिर के पुजारी सहित सभी वैष्णवजन उपस्थित रहे सौजन्य-श्री सुरेन्द्र बैरागी विशेष योगदान-श्री वैभव वैष्णव रायपुर,श्री नारायण वैष्णव रायपुर,छोटी सी सेवा नन्द किशोर वैष्णव भाटापारा आपका अपना नंद किशोर वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता
Uploded : 12:26 PM 29 Apr 2018