All News

  • गंगाणी की पूजा वैष्णव ने वैज्ञानिक क्षेत्र में रचा इतिहास।

    गंगाणी की पूजा वैष्णव ने वैज्ञानिक क्षेत्र में रचा इतिहास ।???????????????? राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील के छोटे से गांव गंगाणी के निवासी स्व. श्री कन्हैयालाल वैष्णव एवं श्रीमति कमला देवी की सुपोत्री पूजा वैष्णव सुपुत्री श्री सुनीलदत्त वैष्णव हाल निवासी बालोतरा ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में कैंसर एवं एडस की कोशिकाओं को बढ़नें से रोकने वाले तत्व की खोज कर चिकित्सा क्षेत्र एवं वैज्ञानिक क्रिया कलापों में नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरे भारत में नाम रोशन किया है। बायोएक्सीस डीएनए रीसर्च सैन्टर अण्डर मिनिस्ट्री आफ कारपोरेट अफेयर्स भारत सरकार हैदराबाद के रीसर्च साइन्टीस्ट सुपर वाईजर के.सवेन्द्र साल ने प्रतिभावान शोध छात्रा पूजा वैष्णव को जारी प्रमाण पत्र में जानकारी देते हुए बताया कि जय नारायण व्यास विशव विधालय जोधपुर से सम्बद्ध महिला पी.जी.महाविधालय जोधपुर में श्रीमति निषी माथुर विभागाध्यक्ष बायोटेके के सनिध्य में एम.एस.सी.अनितम वर्ष की छात्रा पूजा वैष्णव ने 20 मई 2013 को इस शोध संस्थान में फाउण्डेषन बायोटेक्नोलोजी विद एडवान्स बायो इन्फोरमेटिक विशय में शोध हेतु प्रवेष लेकर डी.एन.ए.फोरेन्सीक शोध के छ:माही कोर्स को अपनी विशेष प्रतिभा एवं लगन से मात्र 45 दिन में पूरा कर दिया और शेष बचे चार माह 15 दिन में अपने अथक प्रयासों से प्रतिदिन 16घंटे निरन्तर प्रयोगषाला में शोध पर अध्ययन करते हुए एक ऐसे तत्व को खोजने में सफलता हासिल की जो भविश्य में कैंसर तथा एडस जैसे असाध्य रोगों की बढ़ती हुई कोषिकाओं को रोकने में सहायक सिद्ध होगा। पूजा वैष्णव ने उक्त तत्व का प्रयोग कैंसर एवं एडस पर प्रयोगात्मक रुप से किया तथा उस तत्व के सकारात्मक परिणामों की बदौलत कैंसर एवं एडस रोगी की बढ़ती हुई कोशिकाओं पर विराम लगता देख कर साइन्टीस सुपर वाइजर के.सवेन्द्रसाल की ख़ुशी की कोई सीमा नहीं रही और उन्होने शोध छात्रा पूजा वैष्णव कि पीठ थपथपा कर उसकी हौसला अफजाइ की तथा शोधार्थी छात्रा की थिसीस को अन्तर्राश्ट्रीय साइन्टीस्ट मैग्जीन में प्रकाषित हेतु भेज दिया। पूजा वैष्णव के पिता सुनीलदत्त वैष्णव ने कहा कि इस कामयाबी के लिये भागवान के आशीर्वाद कृपा से आज हमारे परिवार को यह दिन देखने मिला हे । पूजा वैष्णव का परिचय:- नाम पूजा वैष्णव प्रशिक्षु वैज्ञानिक (गौत्र अनंतानंदी) DCA, B.sc, Bed, M.sc Biotech & Scientists पिता का नाम सुनीलदत्त वैष्णव (सहायक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग बालोतरा।) माता उशा वैष्णव ग्रहणी सम्पर्क नम्बर- 9414012795, मूल निवासी गांव गंगाणी,तहसील भोपालगढ़,जिला.जोधपुर। वर्तमान पता- आदर्श मार्ग नेहरु कालोनी,बालोतरा 344022 जिला.बाड़मेर।

    Uploded : 08:44 AM 27 Dec 2017

Trending News

  • वैष्णव समाज की कुलदेवी

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • श्री बलानंदाचार्य जयंती समारोह 10 जुला

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • नवल निमावत ने किया 8 लाख रूपए का किराया

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Uploded : Jaipur

    Read More
  • 51 हजार रूपये की दी सहायता राशि....

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • हमारे देवदूत......

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • Jaipur Vaishnav Samaj Cricket T20-2022

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • डीग्गी मालपुरा (टोंक)

    Uploded : Jaipur

    Read More
  • भूपेंद्र वैष्णव का RAS -2021 में 80वीं रैंक

    Uploded : Jaipur

    Read More