आज किशनगढ़ मे वैष्णव समाज भवन सावंतसर मे सभी वैष्णव परिवारों ने सामुहिक रूप से जगतगुरु 1008 श्री रामान्नदाचार्य जी की 720 वीं जन्म जयन्ती बडे धुमधाम से मनाई गई ......जिसमें कब्बड्डी , कुर्सी दौड , चम्मच दौड , हाई जम्प आदि खेल खेल कर सभी वैष्णव परिवारों ने सामुहिक भोज भी किया । इस आयोजन में दिल्ली से सपरिवार श्री यु . के . स्वामी साहब नोयडा वाले भी पधारे । आयोजन में श्री मुलचंद जी स्वामी जयपुर , श्री नानुराम जी वैष्णव भाकरोटा जयपुर व वैष्णव ब्राह्मण मार्तण्ड के सम्पादक श्री हरनारायण जी अग्रावत भी आए । समारोह में पधारे वैष्णव जनो का तहसील अध्यक्ष श्री रतनलाल भावानन्दी , श्री भैरुलाल अग्रावत जिला अध्यक्ष अजमेर , श्री श्याम सुंदर अग्रावत प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान , श्री श्याम सुंदर जी हरिद्वार वाले संयोजक शिक्षा निधि , किशनगढ़ तहसील नवयुवक अध्यक्ष श्री गोपाल हरिव्यासी , महासचिव गौरव वैष्णव , पुष्कर मन्दिर समिति के सचिव श्री बाबूलाल अग्रावत , भामाशाह श्री रामस्वरूप जी ठेकेदार , प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विकास परिषद राजस्थान चान्दा देवी वैष्णव , विकास परिषद अजमेर के जिला महासचिव बभरभान वैष्णव , दिनेश अग्रावत , हेमराज अग्रावत , त्रिलोक अग्रावत , पार्षद राधेश्याम वैष्णव , वरिष्ठ समाज सेवी श्री रामाकिशन जी मुनीम , ओम जी मोहनपुरा , श्री छोटुलाल जी वैष्णव , श्री राजगोपाल जी दादीया वाले , विष्णु प्रसाद राघवचेतन , मनोज वैष्णव सहित समाज की सैकड़ों महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थीं । आयोजक तहसील वैष्णव समाज किशनगढ़ व वैष्णव नवयुवक मंडल किशनगढ़ की ओर से अतिथियों का स्वागत कराया गया व सभी पुरस्कृत प्रतियोगियो व टीम को शिक्षा निधि संस्था के संयोजक द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिए गए ...इससे पूर्व महन्त भैरुलाल अग्रावत व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रावत द्वारा रामान्नदाचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं जयन्ती मनाने के लिए वैष्णव जनो को धन्यवाद ज्ञापित किया । ???????? ????????
Uploded : 04:50 PM 27 Jan 2019