आशा वैष्णव द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये की सहायता

12943 April 2020
आशा वैष्णव द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये की सहायता

आज प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इस राशि का चेक उन्होंने अहमदाबाद की मेयर श्रीमती बिजल पटेल को समर्पित किया। यह सहायता राशि देते हुए उन्होने कहा- "देश के लिए मेरा ये तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहती हुँ- देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ, जो भी मिला है इसी मिट्टी से मिला है और जो भी मैं हूँ वो भी आखिर एक दिन इसी मिट्टी में मिलना है'' वैष्णव टीवी न्यूज़ , 2 अप्रैल 2020.

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav