दो दिनी राज्य स्तरीय स्पर्धा का सोमवार को समापन हुआ। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा 30 दिनों के भीतर शिर्डी में होगी। फिलहाल तारिख का निर्धारण नहीं हुआ है। राज्य स्तरीय स्पर्धा में मंदसौर के तीन पहलवान भी फाइनल मुकाबले तक पहुंचने में सफल हुए। इनमे अपूर्व वैष्णव भी एक है। जिन्हें गोल्ड मैडल से नवाजा गया है। ग्वालियर. उड़ान संस्था द्वारा खेल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ध्यानचंद अवार्ड खेल सम्मान समारोह में इंटरनेशनल रेसलर अपूर्वा वैष्णव (इंदौर) को प्राइड ऑफ एमपी अवार्ड से नवाजा जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र सिंह राईखेड़ा ने बताया है कि इस अवार्ड के लिए अपूर्वा वैष्णव का चयन इनके अंतरराष्ट्रीय खेल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। संस्था के सचिव रवीन्द्र सत्यार्थी ने बताया, 28 अगस्त को जीवाजी क्लब में होने वाले इस समारोह में प्रशिक्षक और खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे। अपूर्वा वैष्णव के पिता श्री अजय वैष्णव (बोडीबिल्डर्स) और दादाजी श्री मान बाबूलाल बैष्णव (पहलवान) जो कि नंदा नगर इंदौर से है वैष्णव टीवी न्यूज, 27 अगस्त 2019
Uploded : 10:45 PM 27 Aug 2019