???????????????????????????????????????? *अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला ट्रस्ट उज्जैन व अ.भा.वैष्णव ब्रा.सेवा संघ मुम्बई का सामुहिक विवाह समारोह संपन्न.* ???????????????????????????????????????? *अ.भा.वैष्णव ब्रा.सेवा संघ व वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला ट्रस्ट उज्जैन के नेतृत्व मे विनायक परिसर चिन्तामण गणेश पर 10 मई 2019 को सफ़ल 25 वा सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ* ♦????♦????♦????♦????♦???? *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के पुर्व निगम अध्यक्ष व सेवा संघ के संरक्षक दादा मनोहरजी बैरागी उज्जैन व सेवा संघ मुम्बई के उर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष व वैष्णव समाज के जननायक आदरणीय सतीशजी वैष्णव भाईसा थे..* ???????????????????????????????????????? *साथ ही अन्य अतिथि घटिया के विधायक रामलालजी मालवीय,पुर्व राज्यमन्त्री योगेन्द्रजी महन्त इन्दोर,सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पी.एल.बैरागीजी भोपाल,सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरजजी वैष्णव शाजापुर,सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्यामजी वैष्णव इन्दोर,सेवा संघ के बन्टीजी बैरागी देपालपुर,प्रशान्त महन्त इन्दोर,सेवा संघ के कमलजी बैरागी आष्टा,सेवा संघ मन्दसोर के जिलाध्यक्ष महेशजी वैष्णव,सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नागेश्वर बैरागी खाचरोद,के.के.वैष्णव इन्दोर,विवेकदासजी इन्दोर महिला सेवा संघ की निशा सुनीलजी शर्मा धार,रेणुका रामावत,माधवी बैरागी मन्दसोर,रेखा बैरागी उज्जैन,सावित्री महन्त उज्जैन,गोपाल पुजारी इन्दोर,उज्जैन शहर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अन्तनारायण मीणा,पुर्व मन्डी अध्यक्ष विक्रमसिह पटेल,अंतरसिह पटेल उज्जैन,वीरसिह राणा उज्जैन,वी.डी.बैरागी भोपाल,महामन्डलेश्वर योगीराज डा.रामेश्वरदासजी महाराज तराना,महन्त दिग्विजयदासजी उज्जैन,राजेशजी महन्त गोतमपुरा,मनीष बैरागी रतलाम, सहित सेवा संघ व वैष्णव समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे.* ♦????♦????♦????♦????♦???? *मुख्यअतिथि व समस्त अतिथियो का कार्यक्रम के आयोजन समिति वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला ट्रस्ट उज्जैन व सेवा संघ उज्जैन के सभी पदाधिकारियो* *अध्यक्ष-* *श्री ओमप्रकाशजी बैरागी* *सचिव व सेवा संघ जिला प्रमुख* *श्री गिरधारीदासजी वैष्णव* *उपाध्यक्ष -श्री रमेशदासजी बैरागी खंजरखेडा* *कोषाध्यक्ष-श्री विष्णुदासजी बैरागी,संरक्षक विजेन्द्रदासजी बैरागी,गोकुलदासजी बैरागी,जितेन्द्रजी बैरागी एडवोकेट,सन्तोष बैरागी इन्दोर सहित सम्पुर्ण टीम ने पुष्पहार व डुपटा व स्म्रति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया.* ???????????????????????????????????????? *उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि दादा मनोहरजी बैरागी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे वैष्णव बैरागी होने पर गर्व होना चाहिए उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए वीर बन्दा बैरागी माधवदास के बारे में उपस्थिति समाजजनो को विस्तारपुर्वक बताया साथ ही सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीशजी वैष्णव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा संघ द्वारा राजस्थान के शिक्षा सिटी के नाम से मशहुर हो रहे कुचामन सिटी मे वैष्णव सेवा संघ द्वारा शेक्षणिक ट्रस्ट की स्थापना कर भूमि क्रय कर शीघ्र भवन निर्माण किया जा रहा है. साथ ही भविष्य मे उज्जैन मे भी शेक्षणिक ट्रस्ट की स्थापना कर युवाओ को शिक्षित करने के लिए समाज का महाविधालय खोला जाना प्रस्तावित हे.साथ ही उन्होने वैष्णव समाज के युवाओ को रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से अग्रसर होने का आह्वान किया.इस दोरान उन्होने वैष्णव बैरागी धर्मशाला उज्जैन के लिए मप्र शासन से धर्मधाला के लिए मदद दिलवाने की माँग की.साथ ही उन्होने बहुत ही गरिमामय तरीके से आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सम्पूण आयोजन समिति को बधाई व साधुवाद दिया साथ ही सामुहिक विवाह मे शामिल नवयुगल को सुखी दांपत्य जीवन हेतु शुभकामनाए व आशीर्वाद दिया.उक्त अवसर पर घटिया विधानसभा के विधायक रामलालजी मालवीय ने भी वैष्णव समाज को राजनीतिक व हर क्षेत्र मे मदद का आश्वासन दिया.* ♦????♦????♦????♦????♦???? *साथ ही उक्त अवसर पर कार्यक्रम का सफ़ल संचालन जितेन्द्र बैरागी एडवोकेट ने किया.सामुहिक विवाह समारोह मे 15 जोडे परिणय सुत्र मे बंधे.उक्त अवसर पर बी.के.त्यागी इन्दोर,मंगेश वैष्णव इन्दोर,श्यामगुरु उज्जैन,मोहनदास बैरागी एडवोकेट गोतमपुरा,कमलदास बैरागी खंजरखेडा,श्यामदास बैरागी मन्दसोर,सुरेश बैरागी तीसगाव,प्रधुम्न बैरागी चिरोला,रामेश्वरदास इन्दोर सहित हजारों समाज बंधु उपस्थित थे* ???????? ???????? ???????? ???????? ????????
Uploded : 12:21 AM 12 May 2019