जयपुर गोपालपुरा बाईपास स्थित रीजनिंग वर्ल्ड कोचिंग सेंटर में शिक्षा निधि का कॅरियर काउंसलिंग व् प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति रामनिवास जी वैष्णव अजमेर विशिष्ठ अथिति मूलचन्द जी स्वामी जयपुर राजेश जी मूर्तिकार जयपुर आर के वैष्णव जयपुर दिलीप जी जयपुर रामस्वरूप जी ठेकेदार किशनगढ़ विष्णु जी ठेकेदार अजमेर मार्तंड पत्रिका के सम्पादक हरनारायण जी वैष्णव अजमेर वैष्णव शक्ति पत्रिका के रामजीलाल जी जयपुर बंकट जी जयपुर महिला शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में मन्जू जी जयपुर ,सन्तोष जी वीणा जी जयपुर ममता जी जयपुर अध्यक्षता श्याम सुंदर जी हरिद्वार सयोजक- शिक्षा निधि ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्मानीय अथितियों द्वारा माँ शारदे के दिप प्रज्ज्वलन से किया । रामनिवास जी वैष्णव अजमेर रामस्वरूप जी ठेकेदार आर के वैष्णव जयपुर ने समाज के छात्र छात्राओ को प्रेरक उद्द्बोधन देते हुये समाज में शिक्षा निधि के कार्यक्रम की आवश्यकता बताई ।जिससे समाज के विधार्थी आगे बढ़ने में सक्षम बने । जयपुर काउंसलिंग टीम फेकल्टी सियाराम जी स्वामी जयपुर राजेश के स्वामी जयपुर रीजनिंग वर्ल्ड जयपुर लोकेश स्वामी जयपुर मनीष वैष्णव भादरा हनुमानगढ़ मनीष वैष्णव जयपुर जी डी रामावत बाड़मेर डॉ गोवर्धन वैष्णव बालोतरा देवानन्द गोटन नागौर नरेश वैष्णव देवली टोंक शुकुन्तला पारीक किशनगढ़ काउंसलिंग में फेकल्टी ने समाज के बच्चों को भविष्यमे कॅरियर के लिये दुविधा को दूर करते हुये बच्चों के मन में उठने वाले सभी प्रश्नो का सन्तुष्टि पूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया । सभी फेकल्टी अलग अलग विषयो के विशेषज्ञ थे । काउंसलिंग टीम के प्रभारी सियाराम जी स्वामी जयपुर थे । इस कार्यक्रम में 8 वीं ,10 वीं और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत और ज्यादा अंक लाने वाली समाज की प्रतिभाओ का सम्मान एक ट्रॉफी प्रमाण पत्र और मोटिवेशन विशेषज्ञ *शिवखेड़ा द्वारा लिखित पुस्तक जीत आपकी देकर किया गया ।* सर्वश्रेष्ठ परिणाम कक्षा 12 विज्ञानं विषय में 93 प्रतिशत लाने वाली स्नेहा वैष्णव नासिरदा जिला टोंक का भी सम्मान किया गया ।जोधपुर बाड़मेर पाली टोंक अजमेर हनुमानगढ़ जयपुर सहित कई जिलो से पधारे हुये समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया । शिक्षा निधि द्वारा महासनकल्प कोचिंग के सञ्चलक डॉ गोवर्धन दास जी बालोतरा को रिट एग्जाम में समाज के बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराने पर 20 हजार रूपये सहयोग राशि प्रदान की । किशनगढ़ से शुकुन्तला जी पारीक ने प्रोजेक्टर चलाकर छात्रो को उत्साह वर्धक शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए । सभी अथितियों ने शिक्षा निधि द्वारा चलाये जा रहे समाज हित में शैक्षिक कार्यकर्मो के लिये श्याम जी हरिद्वार व् सम्पूर्ण शिक्षा निधि टीम की सराहना की । इस कार्यक्रम में नानु राम जी जयपुर गणेश जी केकड़ी गिरधारी जी जयपुर रामजीलाल जी खुसर वाले जयपुर अजमेर सहित कई गणमान्य समाज बन्धुओ ने शिरकत की । मंच संचालन परमेश्वर टिलावत केकड़ी ने किया । by - परमेश्वर टीलावत केकड़ी अजमेर 9828562235
Uploded : 09:59 PM 18 Jun 2018